जलपाईगुड़ी। यूनेस्को द्वारा इस वर्ष बंगाल के सबसे अधिक लोकप्रिय पर्व दुर्गा पूजा को विश्व हेरिटेज का दर्जा दिए जाने के एलान के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी दुर्गा पूजा समितियों को 60,000 रुपये अनुदान देने का ऐलान किया है, पर जलपाईगुड़ी जिले की कई पूजा समितियां इस सूची में नहीं हैं। सरकार की ओर से पूजा अनुदान नहीं मिलने से नाराज इन पूजा कमिटियों के सदस्यों ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। ये सभी जिले की हर पूजा कमेटी को मुख्यमंत्री के ऐलान के मुताबिक पूजा अनुदान देने की मांग कर रहे थे।
Comments are closed.