जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में हुई एक भयावह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है एवं 6 लोग घायल हुए है। यह दुर्घटना सोमवार सुबह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी 31डी नेशनल हाईवे पर फूलबाड़ी जाटियाकाली इलाके में हुई। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच के बाद डॉक्टर्स ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान विश्वजीत दास और कृष्ण विश्वास के रूप में हुई है। ये दोनों चकड़ा थाना नदिया के रहने वाले थे। घायलों की पहचान मौमिता मंडल , रमन हलदर, हरेन मंडल, अरूप मंडल , अमित रॉय, प्रबीर बिस्वास के रूप में हुई है। ये सभी भी नादिया जिला के चकड़ा थाना के रहने वाले हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज कार में सवार चालक समेत 7 लोग जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी जा रहे थे। रास्ते में जाटियाकाली क्षेत्र में छोटी कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और रास्ते किनारे खड़े ट्रक को कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वहां पहुंचकर लोगों को बाहर निकलना शुरू किया। सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।