Home » पश्चिम बंगाल » जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करते समय तोर्षा नदी में डूबी एक गृहिणी, तलाश जारी

जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करते समय तोर्षा नदी में डूबी एक गृहिणी, तलाश जारी

अलीपुरद्वार । जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करते समय एक गृहिणी तोर्षा नदी में गिर गई। सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह से नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने गृहिणी की तलाश तोर्षा नदी में शुरू कर दी है। यह घटना कालचीनी प्रखंड के. . .

अलीपुरद्वार । जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करते समय एक गृहिणी तोर्षा नदी में गिर गई। सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह से नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने गृहिणी की तलाश तोर्षा नदी में शुरू कर दी है। यह घटना कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपारा रणबहादुर झुग्गी बस्ती में घटित हुई है ।
सूत्रों के अनुसार रविवार की दोपहर सविता गुरुंग नाम की गृहिणी जलाऊ लकड़ी लेने तोर्षा नदी के पास गई थी। तोर्षा नदी में पानी बढ़ने से वह फिसल कर नदी में गिर गयी। शाम तक घर नहीं लौटने के बाद सविता गुरुंग की खोज में उसके परिवार वाले निकले। उसके घर में पति और बेटी हैं। संभावना जताई जा रही है कि महिला नदी में गिर गयी है और सिविल डिफेंस के जवान सुबह से तलाश कर रहे हैं।

Web Stories
 
भीगी हुई लौंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां लोकतंत्र और पारदर्शिता को नई ताकत केंद्रीय सूचना आयुक्त बने आशुतोष चतुर्वेदी आयरन की कमी होने पर क्या खाएं? सुबह खाली पेट इलायची पानी पीने से मिलेंगे ये गजब फायदे Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स