‘जिगरा’ का टीजर आउट : पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगी आलिया भट्ट, करण जौहर के साथ मिलकर करेंगी को-प्रोड्यूस
मुंबई। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर आउट हो चुका है। इस फिल्म में आलिया पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगी। फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले होगी। फिल्म के डायरेक्टर वसन बाला होंगे।
फिल्म जिगरा 27 सितंबर 2024 को होगी।
आलिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। अब आलिया करण जौहर के साथ अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को-प्रोड्यूस करने वाली हैं।
‘हार्ट ऑफ स्टोन’ थी आलिया की लेटेस्ट फिल्म
आलिया भट्ट ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ गैल गैडोट बतौर एक्ट्रेस नजर आईं है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
इसके बाद आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी हाल ही में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह नजर आए थे। फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर थी।
Comments are closed.