Home » पश्चिम बंगाल » जूट से लदी गाड़ी में आग लगने से फ़ैली सनसनी

जूट से लदी गाड़ी में आग लगने से फ़ैली सनसनी

कूचबिहार । बिजली के तार में शार्ट सर्किट से सड़क पर जूट की गाड़ी में आग लगने से सनसनी मच गयी। यह घटना कूचबिहार शहर के वार्ड नंबर दो में एसपी यूनिट मोड़ की है। आग पर काबू पाने के. . .

कूचबिहार । बिजली के तार में शार्ट सर्किट से सड़क पर जूट की गाड़ी में आग लगने से सनसनी मच गयी। यह घटना कूचबिहार शहर के वार्ड नंबर दो में एसपी यूनिट मोड़ की है। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय निवासियों और दमकल विभाग के एक इंजन के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक व्यापारी भुटभुटी में पूंडीबाड़ी से जूट लेकर दीवानहाट जा रहा था, तभी अचानक गली के बिजली के तार में शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से आग की लपटें बाद में उस जूट की गाड़ी में आईं। और देखते ही देखते भुटभुटी के अंदर जूट ने आग पकड़ ली। स्थानीय लोगों ने पहले पानी से आग बुझाने का प्रयास किया और बाद में दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान