Home » पश्चिम बंगाल » जून में होगा जीटीए व सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव, ममता सरकार ने किया एलान

जून में होगा जीटीए व सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव, ममता सरकार ने किया एलान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के परामर्श से जून में सिलीगुड़ी महकमा परिषद और गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (गोरखालैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन ) का चुनाव कराने का फैसला किया है। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से बयान जारी. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के परामर्श से जून में सिलीगुड़ी महकमा परिषद और गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (गोरखालैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन ) का चुनाव कराने का फैसला किया है। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई। हाल में उत्तर बंगाल के दौरे के समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिया था कि मई-जून में जीटीए का चुनाव कराया जाएगा। उसी के मुताबिक बंगाल सरकार ने यह एलान किया है। दूसरी ओर भाजपा पहले ही जीटीए चुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर चुकी है।
गौरतलब है कि हाल में दार्जिलिंग में नगरपालिका के चुनाव हुए हैं। इसमें दार्जिलिंग की स्थानीय हाम्रो पार्टी ने जीत हासिल की थी। हाम्रो पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थी और दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव में क्लिव स्विप किया था। हाम्रो पार्टी ने नगरपालिका चुनाव जीतने के तत्‍काल बाद ही जीटीए चुनाव की तैयारी की घोषणा भी कर दी थी। उत्तर बंगाल के दौरे के समय सीएम ममता बनर्जी ने कहा था-‘पहाड़ों में पहले ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो चुका है। जीटीए का भी मतदान होगा।
भाजपा करेगी जीटीए चुनाव का विरोध
भाजपा तथा उसके सहयोगी दल गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा, क्रांतिकारी माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय गोरखा लीग तथा सुमिति मोर्चा ने जीटीए चुनाव का विरोध करने का निर्णय किया है। इन दलों का कहना है कि जीटीए का कोई महत्व नहीं रह गया है। 2017 से ही राज्य सरकार मनमाने तरीके से जीटीए का संचालन करा रही है। अगर जीटीए का चुनाव होता है तो यह जनता की आकांक्षाओं के खिलाफ होगा।