मुंबई। यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के दौरान किस दिन रिलीज होगी, इस बात का फैसला भले अब तक न हो पाया हो लेकिन, ये तो तय हो चला है कि इस फिल्म का 16 अक्तूबर को आने वाला ट्रेलर कुछ धमाल होने वाला है। सलमान खान ने खुद बैठकर इस ट्रेलर को जांचा, परखा है और अब ये लगने लगा है कि फिल्म ‘टाइगर 3’ उनके करियर के लिए नई संजीवनी साबित हो सकती है।
सलमान खान कहते हैं, ”लोगों ने ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्में देखी हैं। और, इसके चलते उनकी उम्मीदें भी अब इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म से बढ़ती ही जाएगी। इन दर्शकों को परदे पर कुछ ऐसा दिखाना जरूरी है जो जो आश्चर्यजनक रूप से अद्वितीय हो। ‘टाइगर 3’ की टीम ने इसीलिए इस फिल्म में एक्शन का दायरा वाकई बहुत बढ़ा दिया है। इसे शानदार होना ही है क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं था।”
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर को लेकर इंटरनेट पर खासी उत्सुकता बनी हुई है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स के अगले अध्याय का खुलासा करने के लिए तैयार है। रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ की कहानी कहती टाइगर फ्रेंचाइजी अब इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा फिल्म ‘पठान’ से बन चुकी है। फिल्म ‘एक था टाइगर’ में अविनाश सिंह राठौड़ पाकिस्तानी साजिश का खुलासा खुलासा करते करते खुद एक पाकिस्तानी एजेंट से प्यार कर बैठता है। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की कहानी इकरित जाती है और वहां ये दोनों मिलकर आईएस की कैद से नर्सों को आजाद कराते हैं।
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चारों फिल्में सुपर हिट रही हैं और हिंदी सिनेमा की इस अनोखी फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 प्रतिशत ब्लॉकबस्टर परिणाम दिया है। इस फ्रेंचाइजी की दो और फिल्में ‘वॉर 2’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ पर भी काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा इस यूनिवर्स में एक महिला रॉ एजेंट की भी एंट्री तय हो चुकी है, ये किरदार आलिया भट्ट को मिला है। इस यूनिवर्स में इसके पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण महिला जासूसों के तौर पर नजर आ चुकी हैं लेकिन इन दोनों का ताल्लुक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से रहा है।