टाटा सूमो और स्कूटी की हुई आमने सामने की भिड़ंत : महिला और दो बच्चे घायल, लोगों ने की ट्रैफिक पॉइंट बनाने की मांग
सिलीगुड़ी । चार पहिया वाहन और स्कूटी की टक्कर में महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे बागडोगरा बिहार मोड़ इलाके में हुई। यात्रियों को लेकर एक टाटा सूमो एयरपोर्ट की ओर जा रही थी, तभी स्कूटी पर सवार दो बच्चों सहित महिला से आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े आए। घटना में महिला और उसके दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचाया व उन्हें बागडोगरा प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने उस स्थान पर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की है। लोगों का कहना है कि वहां ट्रैफिक प्वॉयेंट नहीं होने के कारण इस प्रकार की दुर्घटना अक्सर देखने को मिलती है।.
Comments are closed.