Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

टिन की छत से लिपटा मिला 10 फीट का किंग कोबरा

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी । मयनागुड़ी प्रखंड के रामसाई चाय बागान से सटे चराई महल इलाके में कमरे की छत में लिपटा करीब 10 फीट लंबा किंग कोबरा बरामद किया गया। चाय बागान से सटे इलाके में जहरीला किंग कोबरा बरामद होने से लोग दशहत में है।
जानकारी के अनुसार इलाके के दिनेश रॉय नाम के शख्स के घर में किंग कोबरा टिन की छत में लिपटा देखा गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद में घर के मालिक ने इस बारे में रामसाई मोबाइल रेंज को सूचना दी। उनके जरिये यह खबर मयनागुड़ी रोड पर्यावरण संगठन तक पहुंची। पर्यावरण संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचकर वन विभाग के सहयोग से सांप को पकड़ा।
गौरतलब है सांप की लंबाई करीब 10 फीट लंबी है। इस संबंध में मयनागुड़ी रोड पर्यावरणविद् संगठन के सचिव नंदकुमार रॉय ने कहा, “छत में लिपटे सांप को पकड़ना बहुत मुश्किल था। बड़ी सावधानी से सांप को पकड़ा गया। वन विभाग का इसमें पूरा सहयोग रहा। रामसाई मोबाइल रेंज ने सांप को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया।’


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.