Home » खेल » टीम इंडिया की जर्सी का कलर रातों-रात बदला, नई जर्सी और नई ऊर्जा के साथ टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने को तैयार

टीम इंडिया की जर्सी का कलर रातों-रात बदला, नई जर्सी और नई ऊर्जा के साथ टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने को तैयार

दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम की कमान टेम्बा बावुमा के. . .

दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी।

टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी का नया लुक

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी का रंग बदल दिया गया है. पहले जहां टीम की प्रैक्टिस किट पूरी तरह पर्पल कलर की थी, अब उसमें एक और नया रंग जोड़ दिया गया है. इस बार पर्पल शेड को थोड़ा हल्का किया गया है और इसके साथ लाइट ऑरेंज कलर को भी शामिल किया गया है.
नई जर्सी में ऊपर का हिस्सा पर्पल रंग का है, जबकि निचले हिस्से में हल्का नारंगी रंग जोड़ा गया है. दोनों रंगों का यह संयोजन जर्सी को और ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश बना रहा है.

ईडन गार्डन में खिलाड़ियों ने जमकर की प्रैक्टिस

पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान सभी खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आए. कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.

कोच गौतम गंभीर ने दी खिलाड़ियों को अहम टिप्स

प्रैक्टिस सत्र के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी मैदान पर मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और आगामी सीरीज को लेकर कुछ अहम सुझाव दिए। नई जर्सी और नई ऊर्जा के साथ टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के इरादे से उतरने को तैयार है।

Web Stories
 
इन बीमारियों से निजात पाने के लिए जरूर खाएं सफेद तिल Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में नाभि खिसकने की समस्या से राहत के लिए करें ये योगासन सर्दियों में खाएं ये सब्जियां, सेहत रहेगी चकाचक बूट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान