Home » खेल » टी20 विश्व कप 2026 में अब नया बवाल : नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच ! बांग्लादेश के सपोर्ट में भारत के मैच का बॉयकॉट कर सकता है पीसीबी

टी20 विश्व कप 2026 में अब नया बवाल : नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच ! बांग्लादेश के सपोर्ट में भारत के मैच का बॉयकॉट कर सकता है पीसीबी

कराची। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है और इससे पहले अब तक पाकिस्तान का टूर्नामेंट में भाग लेना पक्का नहीं है। पाकिस्तान खुलकर बांग्लादेश का सपोर्ट कर रहा है। बता दें कि बांग्लादेश के. . .

कराची। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है और इससे पहले अब तक पाकिस्तान का टूर्नामेंट में भाग लेना पक्का नहीं है। पाकिस्तान खुलकर बांग्लादेश का सपोर्ट कर रहा है। बता दें कि बांग्लादेश के भारत न आने की वजह से उनको आईसीसी ने वर्ल्ड कप से निकाल दिया है और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया है। बांग्लादेश सुरक्षा कारणों के चलते अपने वर्ल्ड कप मुकाबले भारत से बाहर खेलना चाहता था। लेकिन, आईसीसी ने उनकी यह डिमांड खारिज कर दी।

मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाना है

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान टी20 विश्व कप में एक नया बवाल करने की तैयारी में हैं। पाकिस्तान के जीयो न्यूज के हवाले से कहा जा रहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के साथ मैच का पीसीबी बायकॉट करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा।पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम भारत के खिलाफ खेलने से मना कर सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अलग-अलग विकल्पों पर विचार कर रहा है। इसमें श्रीलंका के कोलंबो में भारत के खिलाफ मैच न खेलना भी शामिल है। अगर पाकिस्तान यह मैच नहीं खेलता है तो उसके सिर्फ दो अंक कटेंगे, लेकिन इससे आईसीसी को बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ मैच का बायकॉट करने का मन बना रहा है।

क्या है टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का मामला?

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान बांग्लादेश का सपोर्ट कर रहा है। ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम भारत भेजने से मना कर दिया। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने अपने मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया। आईसीसी का कहना है कि भारत में बांग्लादेश की टीम को कोई वास्तविक खतरा नहीं है।

स्क्वाड की घोषणा कर चूका है

वहीं पाकिस्तान का कहना है कि बांग्लादेश की मांग को पूरा किया जाए। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सपोर्ट में वोटिंग भी की। हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान ने बांग्लादेश के समर्थन में टी20 विश्व कप से हटने की बात कह दी। हालांकि, आईसीसी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद उसने अपने स्क्वाड की घोषणा की, लेकिन अब भारत का विरोध करने के लिए वह नई तरकीब लगा रहा है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम