Home » पश्चिम बंगाल » टॉक टू मेयर कार्यक्रम में मेयर ने सुनी लोगों की जल की समस्याएं, कहा- नलकूप लगाने का काम जल्द होगा शुरू

टॉक टू मेयर कार्यक्रम में मेयर ने सुनी लोगों की जल की समस्याएं, कहा- नलकूप लगाने का काम जल्द होगा शुरू

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डों के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए हर शनिवार की सुबह टॉक टू मेयर कार्यक्रम के तहत मेयर गौतम देव बातचीत करते है। आज कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मेयर गौतम देव. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डों के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए हर शनिवार की सुबह टॉक टू मेयर कार्यक्रम के तहत मेयर गौतम देव बातचीत करते है।
आज कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मेयर गौतम देव ने विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का वादा किया। आज देखने में आया है कि मेयर को पानी की समस्या को लेकर बहुत सारे सवालों का सामना करना पड़ा। महापौर गौतम देव ने कहा कि विभिन्न वार्डों की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए शहर भर में आठ डीप ट्यूब लगाने की योजना है। प्रत्येक नलकूप को लगाने में 80 लाख रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और इन डीप ट्यूबों को अलग-अलग वार्डों में लगाने का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।