नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ‘किंग’ विराट कोहली ने पिछले 24 घंटों में अपने फैंस को सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी टेंशन दे दी थी। 30 जनवरी की रात को अचानक गायब हुआ विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अब फिर से एक्टिवेट हो गया है।
विराट कोहली का अकाउंट एक्टिवेट
30 जनवरी की रात को जैसे ही फैंस ने विराट कोहली की प्रोफाइल सर्च की, उन्हें ‘User Not Found’ का मैसेज दिखाई देने लगा। देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई कि 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला यह मेगा-अकाउंट डिलीट या हैक हो गया है। दिलचस्प बात यह थी कि विराट के भाई, विकास कोहली का अकाउंट भी उसी समय गायब पाया गया, जिससे सस्पेंस और गहरा गया था।
अचानक क्यों हुआ ऐसा?
विराट कोहली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई एथलीट हैं। उनके अकाउंट का कुछ घंटों के लिए भी गायब होना केवल उनके फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि ब्रांड्स और डिजिटल मार्केट के लिए भी बड़ी खबर बन गई थी। हालांकि अकाउंट वापस आ गया है, लेकिन अभी तक विराट कोहली या मेटा (Meta) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह कोई तकनीकी खराबी (Technical Glitch) थी या उन्होंने खुद अकाउंट डी-एक्टिवेट किया था।
फैंस में मच गया था हड़कंप
विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट के अचानक गायब होने से उनके फैंस में हड़कंप मच गया था। लोग सोशल मीडिया पर चिंता जता रहे थे और कुछ तो मजाक भी उड़ा रहे थे। फैंस ने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर जाकर पूछा कि विराट के अकाउंट के साथ क्या हुआ है। कुछ फैंस ने तो विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के अकाउंट पर भी जाकर पूछा, ‘भाभी, भैया का अकाउंट कहां चला गया?’
यह सब तब हुआ जब विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद हो गया। फैंस को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। कुछ लोग तो यह भी सोच रहे थे कि कहीं कोई हैकिंग तो नहीं हुई है। लेकिन जब अकाउंट वापस आ गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस घटना के पीछे की असली वजह अभी भी साफ नहीं है।