Home » पश्चिम बंगाल » डॉ. पीडी भूटिया ने ठंड से बचाने के लिए गरीबों और असहायों में वितरित किया कम्बल

डॉ. पीडी भूटिया ने ठंड से बचाने के लिए गरीबों और असहायों में वितरित किया कम्बल

सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल में भी ठण्ड का प्रकोप बढ़ने लगा है। विशेष कर रात के समय ठंड काफी पड़ रही है और इस सर्दी की रात में भी सडकों पर कई गरीब और असहाय लोगों को देखा जा सकता है,. . .

सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल में भी ठण्ड का प्रकोप बढ़ने लगा है। विशेष कर रात के समय ठंड काफी पड़ रही है और इस सर्दी की रात में भी सडकों पर कई गरीब और असहाय लोगों को देखा जा सकता है, जो ठण्ड से सिकुड़ते रहते है। शीतलहरी व सर्द पछवा हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए शहर के हिलकार्ट रोड सहित अन्य जगहों पर मंगलवार को देर रात ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय, निर्धन लोगों के बीच उत्तर बंगाल के प्रसिद्ध चिकित्सक जनरल फिजिशियन डॉ. पीडी भूटिया ने कम्बल वितरण किया। उन्होंने देर रात इन जगहों पर सोये हुए लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और डॉ भूटिया को धन्यवाद दिया।
डॉ. पीडी भूटिया ने बताया की सर्दी में ठंड से बचाव जरुरी है और यही कारण है को उन्होंने असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया है। आगे भी वह इस प्रकार का कार्य जारी रखेंगे। साथ ही डाक्टर ने बताया की फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच जेंटल 400 दवाई वितरित करेंगे, पिछले साल भी किया था। उन्होंने ने बताया की जेंटल टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है जो कई परजीवी कृमियों के संक्रमण का इलाज करने में मदद करती है. यह संक्रमण फैलाने वाले परजीवियों को मारकर और उनकी वृद्धि को अवरुद्ध करके काम करता है।
आपको बता दें कि डॉ. पीडी भूटिया गरीबों, सेना व अर्धसैनिक बल के जवानों, विधवा, कैंसर के मरीजों, चाय बागानों के मजदूरों का इलाज निशुल्क करते है। उनका सिलीगुड़ी ही नहीं, पूरे पूर्वोत्तर में मेडिसिन के चिकित्सक के रूप में बड़ा नाम है। इन्हें पश्चिम बंगाल सरकार ने बंग रत्न अवार्ड से नवाजा है। इसके साथ विशिष्ट चिकित्सा सम्मान सहित उनको कई अन्य सम्मान मिल चुके है।