Home » क्राइम » तस्कर की गाड़ी से टकराई वनकर्मियों की गाड़ी, वाहन सहित 60 सीएफटी टिक लकड़ी जब्त

तस्कर की गाड़ी से टकराई वनकर्मियों की गाड़ी, वाहन सहित 60 सीएफटी टिक लकड़ी जब्त

अलीपुरद्वार। दलगांव रेंज के वनकर्मियों ने गुप्त सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर करवाई करते हुए वाहन सहित करीब 60 सीएफटी टिक लकड़ी को जब्त किया है। दलगांव रेंज सूत्रों के मुताबिक रविवार रात सूचना मिलने के बाद वन. . .

अलीपुरद्वार। दलगांव रेंज के वनकर्मियों ने गुप्त सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर करवाई करते हुए वाहन सहित करीब 60 सीएफटी टिक लकड़ी को जब्त किया है।
दलगांव रेंज सूत्रों के मुताबिक रविवार रात सूचना मिलने के बाद वन विभाग की दो टीमों ने अभियान चलाया और फालाकाटा प्रखंड के काजली होल्ट क्षेत्र में लकड़ी से लदे ट्रक को देखने के बाद वन विभाग की टीम ने एक वाहन ने पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद जटेश्वर के पास वन विभाग का वाहन तस्कर के वाहन के सामने गया। वन विभाग का वाहन देख चालक चलती गाड़ी से उतर गया और फरार हो गया। उसके बाद चलती गाड़ी ने आकर वन विभाग के वाहन को टक्कर मार दी, लेकिन वन विभाग के सूत्रों के अनुसार वाहन थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है।
दलगांव रेंज के अधिकारी आशीष पाल ने कहा कि “वाहन के साथ करीब डेढ़ लाख रुपये की लकड़ी भी बरामद की गई है। साथ ही साथ घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन