Home » पश्चिम बंगाल » तूफान में बेघर हुए असहाय लोगों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

तूफान में बेघर हुए असहाय लोगों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर प्रखंड-1 के पंजीपारा इब्राहिमपुर आदिवासीपारा में शुक्रवार रात के आये तूफान में कई गांवों के घर को काफी नुकसान हुआ है। कई घर पूरी तरह तबाह हो गए है । इस घटना से. . .

उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर प्रखंड-1 के पंजीपारा इब्राहिमपुर आदिवासीपारा में शुक्रवार रात के आये तूफान में कई गांवों के घर को काफी नुकसान हुआ है। कई घर पूरी तरह तबाह हो गए है । इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है, क्योंकि लोगो के पास सर छुपाने के लिए लोगों के पास छत नहीं है।
इधर तूफान आने के बाद सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं आया है, असहाय लोगों के पास रहने को कोई घर नहीं है। असहाय लोगों ने मांग की कि “चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार उनकी मदद करे, क्योंकि रात में तूफान के कारण उनके घर टूट गए है और उनके पास रहने के कोई आवास नहीं है। परिस्थितियो को देखते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य मांग कर रहे हैं कि कोई भी सरकारी प्रतिनिधिमंडल आये और इन असहाय लोगों का सहयोग करे।

Web Stories
 
सादगी भरे लुक के लिए फॉलो करें Rashmika का ये स्टाइल फूलगोभी खाने से सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स