Home » लेटेस्ट » तृणमूल अंचल कमेटी ने की आगजनी में प्रभावित परिवारों की मदद

तृणमूल अंचल कमेटी ने की आगजनी में प्रभावित परिवारों की मदद

मालदा। शोभानगर तृणमूल अंचल कमेटी ने आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इंगलिशबाजार ब्लॉक के शोभनगर ग्राम पंचायत के मोहनपुर क्षेत्र में रविवार और सोमवार को स्थानीय तृणमूल क्षेत्रीय समिति के नेताओं ने कई प्रभावित. . .

मालदा। शोभानगर तृणमूल अंचल कमेटी ने आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इंगलिशबाजार ब्लॉक के शोभनगर ग्राम पंचायत के मोहनपुर क्षेत्र में रविवार और सोमवार को स्थानीय तृणमूल क्षेत्रीय समिति के नेताओं ने कई प्रभावित परिवारों की विभिन्न प्रकार से मदद की। इस कार्यक्रम में शोभानगर ग्राम पंचायत प्रधान माणिक दास, स्थानीय तृणमूल नेता फारूक रहमान, भोला दास सहित अन्य मौजूद रहे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों शोभनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र के मोहनपुर सहित आसपास के कुछ घरों में आग लगने की घटना हुई थी। मवेशी समेत कई घर के सारे फर्नीचर जल गए थे। शोभानगर तृणमूल क्षेत्रीय समिति ने उन संकटग्रस्त परिवारों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। इस दिन अस्थाई मिट्टी के घर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण, खाद्य सामग्री, कपड़े देकर परिवारों को मदद की गयी। स्थानीय तृणमूल नेतृत्व से जानकारी मिली है कि संबंधित क्षेत्र के निवासी अनारुल शेख, सत्तार शेख सहित कुछ परिवारों में आग लगने की घटना हुई थी। उन परिवारों को सहायता दी गई है।

Web Stories
 
फैटी लिवर में न पिएं ये ड्रिंक्स, बिगड़ सकती है सेहत तस्वीर में छिपा छाता ढूंढें तो जानें एक महीने तक रोज इसबगोल की भूसी खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में सोंठ के लड्डू खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे 50 की उम्र के बाद भी हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये आदतें