Home » पश्चिम बंगाल » तृणमूल पर भाजपा के बूथ उपाध्यक्ष को पीटने का आरोप, तूफानगंज महकमा अस्पताल में चल रहा है इलाज

तृणमूल पर भाजपा के बूथ उपाध्यक्ष को पीटने का आरोप, तूफानगंज महकमा अस्पताल में चल रहा है इलाज

कूचबिहार। तृणमूल ने मारूगंज के अमलागुड़ी बाजार में बूथ संख्या 8/88 के भाजपा बूथ उपाध्यक्ष अमल रॉय को पीटने का आरोप तृणमूल पर लगाया है। अमल रॉय नाम के भाजपा कार्यकर्ता का इलाज तूफानगंज महकमा अस्पताल में चल रहा है।. . .

कूचबिहार। तृणमूल ने मारूगंज के अमलागुड़ी बाजार में बूथ संख्या 8/88 के भाजपा बूथ उपाध्यक्ष अमल रॉय को पीटने का आरोप तृणमूल पर लगाया है। अमल रॉय नाम के भाजपा कार्यकर्ता का इलाज तूफानगंज महकमा अस्पताल में चल रहा है। अमल रॉय बीती रात बाजार गए थे, आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने उसे बाजार में अकेला पाकर उसपर हमला कर दिया।
हालांकि तृणमूल का दावा है कि सभी आरोप निराधार हैं। घटना के बाद तूफानगंज थाने में लिखित शिकायत की गई। तृणमूल कार्यकर्ताओं का दावा है कि अमल रॉय नशे में था और बाजार क्षेत्र के लोगों ने उसे मारपीट कर घर भेज दिया। अब भाजपा तृणमूल पर दोष मढ़कर गंदी राजनीति कर रही है।

Web Stories
 
शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक सुबह खाली पेट बेल के पत्ते चबाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे