सिलीगुड़ी। नगर निगम चुनाव-2022 का टिकट नहीं मिलने पर 18 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद निखिल साहनी व 24 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस नेता विकास सरकार बगावत पर उतर आये है। इन दोनों नेताओं ने सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा।
दोनों नेता आज सुबह अपने समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन जमा किया। इस अवसर पर 24 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद विकास सरकार ने कहा कि वे लोगों के आवेग को ध्यान में रखकर चुनाव में खड़े हुए हैं। लोगों की आकांक्षा को दरकिनार नहीं कर सकते।
आपको बता दें की नगर निगम चुनाव-2022 का टिकट नहीं मिलने से 18 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद निखिल साहनी व 24 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस नेता विकास सरकार के समर्थक काफी नाराज है। रविवार को ही निखिल साहनी समर्थकों ने कोर्ट मोड़ के निकट पथावरोध कर एवं टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया था। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने हिदी प्रकोष्ठ के नेता संजय शर्मा को इस वार्ड से उम्मीदवार बनाया है। निखिल साहनी का पत्ता कटने के खिलाफ वह और उनके समर्थक भड़क उठे हैं।