Home » पश्चिम बंगाल » तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, लोगों की बड़ी मुसीबत, कई निजी स्कूल हुए बंद

तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, लोगों की बड़ी मुसीबत, कई निजी स्कूल हुए बंद

जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी जिले में बुधवार की सुबह से ही छिटपुट झमाझम बारिश शुरू हो गई है। दो सिनो से लगातार हो रही बारिश के कारण तीस्ता नदी का पानी धीरे-धीरे ऊपर उठने लगा है। तीस्ता नदी तट के लोग. . .

जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी जिले में बुधवार की सुबह से ही छिटपुट झमाझम बारिश शुरू हो गई है। दो सिनो से लगातार हो रही बारिश के कारण तीस्ता नदी का पानी धीरे-धीरे ऊपर उठने लगा है। तीस्ता नदी तट के लोग परेशान हैं ।जलपाईगुड़ी नगर पालिका के कई वार्ड बुधवार को लगातार हो रही बारिश से जलमग्न हो गए।
महामाया पारा, चुन्नीलाल रोड, घुमती-2, घुमती-3, स्टेशन रोड-25 और वार्ड-1, नेताजी पारा, परेश मित्र कॉलोनी, निचला क्षेत्र, इंद्रागंधी कॉलोनी समेत कई इलाके जलमग्न हैं। लगातार हो रही भारी बारिश से शहर और आसपास के इलाकों में जलजमाव की खबरें आ रही हैं। स्कूल अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी शहर के कई निजी स्कूलों को बुधवार को बंद घोषित कर दिया गया है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान