Home » पश्चिम बंगाल » तोर्शा नदी में डूबने से दो किशारों की मौत, कालचीनी में छाया हुआ है मातम

तोर्शा नदी में डूबने से दो किशारों की मौत, कालचीनी में छाया हुआ है मातम

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के मेचियाबस्ती इलाके के तोर्शा नदी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी। इस घटना से पुरे इलाके में मातम छाया हुआ है। शनिवार की रात जयगांव थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया।. . .

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के मेचियाबस्ती इलाके के तोर्शा नदी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी। इस घटना से पुरे इलाके में मातम छाया हुआ है।
शनिवार की रात जयगांव थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों किशोरों के शवों की पहचान प्रभात लामा और उरगेन शेरपा के रूप में हुई है। शनिवार की दोपहर को वे मैदान में फुटबॉल खेलने गए थे। खेलने के बाद वे वहां से मेचियाबस्ती इलाके के तोर्षा नदी में नहाने गए।
नदी में नहाने के दौरान दोनों डूब गए। बाद में दोनों को नदी से नदी से निकला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की खबर पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचकर जयगांव थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार अस्पताल भेज दिया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन