Home » पश्चिम बंगाल » दंपत्ति का फंदे से लटका हुआ शव बरामद, आत्महत्या या हत्या, गहराया रहस्य ?

दंपत्ति का फंदे से लटका हुआ शव बरामद, आत्महत्या या हत्या, गहराया रहस्य ?

मालदा। मालदा के चांचल कालीग्राम क्षेत्र स्थित एक घर से वृद्ध दम्पति का फंदे से लटकटा हुआ शव बरामद किया गया। वृद्ध दम्पति की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद. . .

मालदा। मालदा के चांचल कालीग्राम क्षेत्र स्थित एक घर से वृद्ध दम्पति का फंदे से लटकटा हुआ शव बरामद किया गया। वृद्ध दम्पति की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद चांचल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बीच यह रहस्य गहरा गया है कि यह हत्या या आत्महत्या! हर कोई सोच रहा है कि अगर दम्पति ने आत्महत्या की है, तो क्यों की है ? हालांकि अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान योगेन रक्षित (52) और सोनामणि रक्षित (43) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार योगेन रक्षित जमीन का कारोबार करते थे। वे निःसंतान हैं। उनका पुराना पुश्तैनी मकान कलिग्राम में है, वे वहीं रहते थे। शुक्रवार की रात पड़ोसियों ने उन्हें उनके घर के एक सुनसान कमरे में लटका पाया। उन्होंने योगेन रक्षित के परिजनों को सूचना दी। साथ ही इसकी सूचना चांचल थाने को भी दी गई। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ोसियों के अनुसार दंपति काफी समय से उस घर में रह रहा था, परंतु पड़ोसियों से उनका ज्यादा संपर्क नहीं था। इसलिए उनकी मौत के सम्बन्ध में कुछ भी जानकारी देना संभव नहीं है।

 

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन