Home » धर्म » दलसिंगपाड़ा सार्वजानिक नेपाली श्रमिक दुर्गा पूजा की ओर से सप्तमी को निकलेगी फूलपाति शोभायात्रा 

दलसिंगपाड़ा सार्वजानिक नेपाली श्रमिक दुर्गा पूजा की ओर से सप्तमी को निकलेगी फूलपाति शोभायात्रा 

अलीपुरदुआर । कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा सार्वजानिक नेपाली श्रमिक दुर्गा पूजा कमेटी का इस वर्ष 36वां साल है। हर साल की तरह इस साल भी दलसिंगपाड़ा इलाके में सप्तमी पर फूलपाती शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही सप्तमी की शाम. . .

अलीपुरदुआर ।  कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा  सार्वजानिक नेपाली श्रमिक दुर्गा पूजा कमेटी का इस वर्ष  36वां साल है। हर साल की तरह इस साल भी दलसिंगपाड़ा  इलाके  में सप्तमी पर  फूलपाती शोभायात्रा निकाली जाएगी।  इसके साथ ही सप्तमी की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।
वहीं नवमी के दिन बाहर से आने वाले कलाकारों के साथ विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। पूजा समिति की ओर से दिलीप थापा राजू थापा ने कहा कि नवमी के दिन दार्जिलिंग से कलाकार यहाँ आ रहे हैं। वे कार्यकम में अपना जलबा बिखेरेंगे। पूजा के अवसर पर दलसिंगपाड़ा  नेपाली दुर्गा मंडप मैदान में मेले का आयोजन किया जाता है।