Home » लेटेस्ट » दार्जिलिंग के सुकना में केंद्रीय बलों के बिना मतदान जारी, बारिश के बावजूद मतदाताओं की लंबी कतारे, मिरिक के मतदाताओं में भी उत्साह

दार्जिलिंग के सुकना में केंद्रीय बलों के बिना मतदान जारी, बारिश के बावजूद मतदाताओं की लंबी कतारे, मिरिक के मतदाताओं में भी उत्साह

दार्जिलिंग। समतल इलाके के साथ साथ पाहडी इलाके में भी शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। दार्जिलिंग जिले के सुकना में केंद्रीय बलों के बिना मतदान सुचारू रूप से चल रहा है, हालांकि सुबह से ही यहाँ. . .

दार्जिलिंग। समतल इलाके के साथ साथ पाहडी इलाके में भी शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। दार्जिलिंग जिले के सुकना में केंद्रीय बलों के बिना मतदान सुचारू रूप से चल रहा है, हालांकि सुबह से ही यहाँ बारिश हो रही है, लेकिन लोग बारिश के बावजूद वोट देने के लिए काफी संख्या में लाइन में खड़े हैं। दार्जिलिंग जिले के मिरिक में भी आज सुबह से मतदान शुरू हो गया  वोट देने के लिए काफी संख्या में लोग मदतान केंद्रों में कतार में खड़े हैं।

 

 

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन