Home » पश्चिम बंगाल » दिलीप स्मृति संघ ने खूंटी पूजा कर दुर्गोत्सव की तैयारी की शुरू

दिलीप स्मृति संघ ने खूंटी पूजा कर दुर्गोत्सव की तैयारी की शुरू

मालदा। उल्टा रथ यात्रा के अवसर पर मालदा के दिलीप स्मृति संघ की ओर से खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। शनिवार की सुबह मालदा में रवींद्र एवेन्यू से सटे क्लब परिसर में खूंटी-पूजा उत्सव का आयोजन हुआ। वहां ढोल. . .

मालदा। उल्टा रथ यात्रा के अवसर पर मालदा के दिलीप स्मृति संघ की ओर से खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। शनिवार की सुबह मालदा में रवींद्र एवेन्यू से सटे क्लब परिसर में खूंटी-पूजा उत्सव का आयोजन हुआ। वहां ढोल बजाकर और पुजारी के मंत्रों का जाप कर खूंटी पूजा की गई।
दिलीप स्मृति संघ पूजा मालदा शहर में बड़े बजट के दुर्गा पूजा में से एक है। पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस साल फैंसी थीम पर उनकी पूजा आधारित होगी।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स