नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रानी बाग इलाके में गोदाम और झुग्गियों में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं आग को बुझाने के लिए पूरी रात दमकल की 9 गाड़ियां जुटी रही। वहीं गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
सोमवार देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर ओल्ड पीतमपुरा गांव में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो। भीषण आग की सूचना पर आनन-फानन में दमकल विभाग की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
मृतकों की हुई पहचान
वहीं मृतक की पहचान वीरेश और सतीश के रूप में हुई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भगवान महावीर अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आग के कारण गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने के कारण का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में गोदाम में भीषण आग लग गई। सुबह करीब 7 बजे मिली सूचना के बाद आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की भयावह देख इलाके के लोगों में काफी दहशत थी। बताया जा रहा है कि आग बेसमेंट से लेकर दूसरी दूसरी मंजिल तक पहुंच गई है। दमकल कर्मियों के प्रयास के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।