गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है, जहां जिले के टीलामोड़ थाना क्षेत्र के इरशाद गार्डन इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन नवंबर की शाम घर से लापता हुई छह साल की बच्ची शाहीना का शव अगले दिन शाम को एक खंडहरनुमा प्लॉट में बने गड्ढे में मिला। बच्ची के पिता और क्षेत्र के लोगों ने शव मिलने के तरीके पर हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लापता होने से लेकर शव मिलने तक का घटनाक्रम
इरशाद गार्डन के निवासी साहिबे आलम की बड़ी बेटी शाहीना (6) तीन नवंबर की शाम को अपने घर से निकली थी और तभी से लापता थी। बच्ची के पिता साहिबे आलम ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें शाहीना सबसे बड़ी थी। शाहीना की मां सलामन खातून ने उसे पढ़ाई को लेकर डांटा था, जिसके बाद वह घर से बाहर चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने पूरी रात बच्ची की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जब चार नवंबर की दोपहर करीब एक बजे तक भी शाहीना का कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गड्ढे में मिला शव, हत्या का संदेह
दूसरी ओर, मंगलवार शाम लगभग पांच बजे परिवार वाले बच्ची को खोजते हुए एक मकान की छत पर चढ़े। मकान की छत से परिजनों को एक खंडहरनुमा प्लॉट में बने छोटे से गड्ढे में कुछ पड़ा दिखाई दिया। इसके बाद कुछ बच्चे मौके पर पहुंच गए, जहां एक ढाई फुट के गड्ढे में शाहीना का औंधे मुंह शव पड़ा था। बच्चों ने तुरंत परिवार को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही टीलामोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर परिजनों से शिनाख्त कराई। परिवार वालों ने शव की पहचान शाहीना के रूप में की।