बांसवाड़ा। सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में दुधमुंहे बच्चे की मां से दुष्कर्म के मामले में आरोपी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबा युवती को रोजगार दिलाने के बहाने से महिला को नीमच (मध्यप्रदेश) स्थित भादवा माता मंदिर ले गया। वहां पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी युवती को लेकर कोटा की ओर जा रहा था उसी दौरान महिला ने शोर मचाया।
इस पर स्थानीय लोगों ने बाबा को पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवती की जीरो FIR दर्ज कर इसकी सूचना सज्जनगढ़ थाना पुलिस को दी, जहां पुलिस टीम ने बाबा की गिरफ्तारी की। सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती का चार दिन पहले उसके पति से विवाद हो गया था। पति से नाराज होकर युवती ने एक साल के दुधमुंहे बच्चे को लेकर घर छोड़ दिया। उसने एक चौराहे पर बने चबूतरे पर रात गुजारी।
इस दौरान लसोड़िया में निर्माणाधीन गोशाला की देखरेख करने वाला केयर टेकर बाबा रामस्वरूप उर्फ राजेंद्र मीणा भी वहां आया और उसे झांसे में लिया और लसोड़िया गोशाला में रोजगार दिलाने की बात की। सुबह करीब 6 बजे हुई मुलाकात के बाद आरोपी बाबा उस युवती को लेकर कोटा में काम दिलाने के लिए उसे लेकर कोटा के लिए निकल पड़ा जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
Comments are closed.