इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर ) । दुर्गा पूजा से पहले शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने इस्लामपुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग की। जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सभी थानों में पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह की नाका चेकिंग शुरू कर दी है।
Comments are closed.