दुर्गा पूजा को यूनेस्को धरोहर घोषित करने की खुशी में रंगारंग जुलूस कल, रहेगी कड़ी सुरक्षा, ममता देंगी धन्यवाद
कोलकाता। कोलकाता की दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने ‘सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा दिया है। इस कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल दुर्गा पूजा विशेष रूप से मनाने का ऐलान किया है। यूनेस्को द्वारा पूजा को ‘सांस्कृतिक विरासत’ घोषित किये जाने की खुशी में ममता बनर्जी ने एक सितंबर को धन्यवाद जुलूस निकालने का ऐलान किया है। यह रंगारंग जुलूस कोलकाता में निकाला जाएगा और सीएम ममता बनर्जी इसकी अगुवाई करेंगी, जबकि प्रत्येक जिले में यह जुलूस एक ही समय निकाला जाएगा। इस जुलूस में विभिन्न पूजा कमेटी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और दुर्गा पूजा की प्रतीकों के साथ शामिल होंगे।
राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में दोपहर दो बजे मध्य कोलकाता स्थित जोड़ासांकू से जुलूस शुरू होगा और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जाएंगे।
जुलूस के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा, तैनात होंगे 3000 पुलिसकर्मी
वहीं, कोलकाता में जुलूस के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इस जुलूस में बड़ी-बड़ी दुर्गा पूजा कमेटियों के साथ-साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भी हिस्सा लेंगे। इस भव्य रैली के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि इस भव्य रैली के दौरान कोलकाता पुलिस के करीब 3000 जवान तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 22 डिप्टी कमिश्नर और 40 असिस्टेंट कमिश्नर भी तैनात रहेंगे। गिरीश पार्क से डोरिना कॉसिंग तक 55 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. रेड रोड पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
जुलूस में शामिल होंगे विदेशी मेहमान और यूनेस्को के प्रतिनिधि
रैली में शामिल होने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश का ऐलान किया है। इसके साथ ही स्कूलों से भी आवेदन किया है कि वे आधे दिन की छुट्टी दे दे। इस रैली में यूनेस्को के प्रतिनिधि और विदेशी मेहमान भी मौजूद रहेंगे। रैली के दौरान शंखनाद किया जाएगा और दुर्गा पूजा को लेकर विशेष गीत और संगीत के भी कार्यक्रम होंगे। इस दौरान पूजा कमेटियों के विशेष बैंड भी जुलूस में रंग-बिरंगी पोशाक के साथ शामिल होंगे और दुर्गा पूजा को लेकर धुन बनाएंगे। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने इस साल दुर्गा पूजा पर 11 दिनों की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है और दुर्गा पूजा कमेटियों को 60-60 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है।
Comments are closed.