Home » पश्चिम बंगाल » देर रात घर में दिखा सांप, स्वयंसेवक ने बचाई परिवार की जान

देर रात घर में दिखा सांप, स्वयंसेवक ने बचाई परिवार की जान

जलपाईगुड़ी। गर्मी बढ़ने पर सांपों का उपद्रव भी बढऩे लगा है। जलपाईगुड़ी के रंगधामली इलाके में एक गृहस्थ के बेडरूम में जहरीला सांप बरामद हुआ। मामले में एक गृहस्थ के घर में देर रात हंगामा मच गया। रात को घर. . .

जलपाईगुड़ी। गर्मी बढ़ने पर सांपों का उपद्रव भी बढऩे लगा है। जलपाईगुड़ी के रंगधामली इलाके में एक गृहस्थ के बेडरूम में जहरीला सांप बरामद हुआ। मामले में एक गृहस्थ के घर में देर रात हंगामा मच गया। रात को घर के अंदर सांप दिखने से परिजन दहशत में आ गये।
इसकी जानकारी स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों को दी गई।
ग्रीन जलपाईगुड़ी का अंकुर दास तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। काफी मशक्कत के बाद सांप को बेड के नीचे से निकाला गया। रेस्क्यू के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।