मालदा । दो परिवारों आपसी विवाद के दौरान एक दूसरे पर ईंटा पत्थर फेक रहे थे और इसी दौरान ईंट लगने से पड़ोसी का बच्चा घायल हो गया। रहमत आलम नाम का यह आठ साल का बच्चा उस वक्त घर लौट रहा था। घटना वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर भागजान इलाके में सोमवार शाम की है। बच्चे को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार वैष्णवनगर थाने के गोपालपुर भागजान इलाके के रहने वाले मतिउर रहमान का अपने भतीजे रहीन शेख से काफी समय से अनबन चल रही थी। इसी पारिवारिक विवाद के चलते शाम से अचानक दो परिवारों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। आठ वर्षीय पड़ोसी का बच्चा तीसरी कक्षा का छात्र रहमत आलम उस समय सड़क से घर लौट रहा था। ईंट लगने से बच्चा घायल हो गया। परिजनों ने बच्चे को तुरंत पहले इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन रात में उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उनकी शारीरिक स्थिति चिंताजनक थी। अब बच्चे का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।