Home » कुछ हटकर » धरती की तरफ आ सकता है छिपा हुआ खतरा, ये सैकड़ों मीटर बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी पर मचा देगा तबाही !

धरती की तरफ आ सकता है छिपा हुआ खतरा, ये सैकड़ों मीटर बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी पर मचा देगा तबाही !

डेस्क। शुक्र ग्रह की कक्षा के पास क्षुद्रग्रहों का एक छिपा हुआ समूह है जो कुछ हजार सालों के बाद धरती के लिए खतरा बन सकते हैं। ये क्षुद्रग्रह, जिन्हें शुक्र सह-कक्षीय क्षुद्रग्रह कहा जाता है अभी हमें इसलिए दिखाई. . .

डेस्क। शुक्र ग्रह की कक्षा के पास क्षुद्रग्रहों का एक छिपा हुआ समूह है जो कुछ हजार सालों के बाद धरती के लिए खतरा बन सकते हैं। ये क्षुद्रग्रह, जिन्हें शुक्र सह-कक्षीय क्षुद्रग्रह कहा जाता है अभी हमें इसलिए दिखाई नहीं देते क्योंकि ये अंतरिक्ष में एक विशेष जगह पर छिपे हैं। लेकिन सिमुलेशन और मॉडल बताते हैं कि एक दिन ये पृथ्वी के रास्ते में आ सकते हैं। साओ पाओलो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वेलेरियो कैरुबा ने कहा कि, हमारे अध्ययन से पता चलता है कि संभावित रूप से खतरनाक क्षुद्रग्रहों का एक ऐसा समूह है जिसे हम अभी की दूरबीनों से नहीं देख सकते।

किसकी परिक्रमा करते हैं ये क्षुद्रग्रह?

मंगल और बृहस्पति के बीच की मुख्य पट्टी में पाए जाने वाले क्षुद्रग्रहों से अलग ये पिंड शुक्र ग्रह के पास सूर्य की परिक्रमा करते हैं। ये क्षुद्रग्रह ठीक उतना ही समय लेते हैं जितना शुक्र को सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगता है। वैज्ञानिकों को 20 ऐसे शुक्र सह-कक्षीय क्षुद्रग्रहों के बारे में पता चला है लेकिन उसमें से ज्यादातक की उत्केन्द्रता(eccentricity)0.38 से ज्यादा है. इसका मतलब है कि ये कभी-कभी सूर्य से थोड़ा दूर चले जाते हैं।

Web Stories
 
हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर खाएं शकरकंद सुबह खाली पेट भीगे अखरोट खाने से शरीर को होंगे ये अनोखे फायदे सर्दियों में बीकानेर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें Vitamin-B12 की पूर्ति करेंगे ये नेचुरल सुपरफूड्स