Home » मनोरंजन » धर्मेंद्र की बेटी अहाना देओल ने पिता की विरासत में मांग ली ये बेशकीमती चीज, निधन के कुछ ही दिनों बयान वायरल

धर्मेंद्र की बेटी अहाना देओल ने पिता की विरासत में मांग ली ये बेशकीमती चीज, निधन के कुछ ही दिनों बयान वायरल

डेस्क। धर्मेंद्र फिलहाल इस दुनिया में नहीं रहे और उनके बच्चे अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे। धरम पाजी ने दो शादियां की थीं और हेमा मालिनी जो कि उनकी दूसरी पत्नी हैं उनसे उनकी दो बेटियां हैं। एक ईशा. . .

डेस्क। धर्मेंद्र फिलहाल इस दुनिया में नहीं रहे और उनके बच्चे अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे। धरम पाजी ने दो शादियां की थीं और हेमा मालिनी जो कि उनकी दूसरी पत्नी हैं उनसे उनकी दो बेटियां हैं। एक ईशा देओल और दूसरी बेटी का नाम है अहाना देओल। ईशा तो फिल्मों में आई लेकिन अहाना लाइमलाइट से काफी दूर रही है। अब पिता की मौत के कुछ ही दिनों बाद उनका एक बयान सामने आया है जिसमें वो बता रही हैं कि उनको विरासत में पिता से क्या चाहिए। आहना ने खुले शब्दों में बताया कि, धर्मेंद्र से विरासत में क्या पाना चाहती हैं, तो उन्होंने पैसे, शोहरत या लग्जरी के बारे में नहीं सोचा।

अहाना को क्या चाहिए

धर्मेंद्र की इस बेटी ने कहा, ”मेरे पापा की फिएट कार। मुझे पापा की पहली कार, उनकी फिएट, विरासत में मिलेगी तो बहुत अच्छा लगेगा। वह कार बहुत प्यारी और पुरानी है, और मुझे यकीन है कि इससे उनकी अनगिनत यादें जुड़ी होंगी। यह ऐसी चीज है, जिसे मैं अपनी कार के रूप में पाना चाहूंगी।” बता दें कि आहना का ये इंटरव्यू काफी पुराना है लेकिन धरम पाजी के निधन के बाद उनका ये बयान आग की तरह वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया अक्सर धर्मेंद्र को लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं और उनके बच्चे भी छाए रहते हैं।

शानदार परिवार

धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी जिससे उनके 4 बच्चे हैं और सनी-बॉबी उनकी ही संताने हैं। हेमा मालिनी से करियर के पीक पर शादी करते हुए उन्होने अपना धर्म परिवर्तन किया था। धर्मेंद्र ने इस्लाम कुबूल करते हुए शादी की थी क्योंकि हिंदू धर्म में एक पत्नी के रहते आप दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं। धर्मेंद्र ने करियर में कई ब्लॉकस्टर दी हैं और उनको हीमैन के नाम से हमेशा याद किया जाता रहेगा।

Web Stories
 
किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें?