Home » पश्चिम बंगाल » धुपगुड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : जलपाईगुड़ी में चोरी की 5 टोटो के साथ तीन चोरों को किया 3 गिरफ्तार  

धुपगुड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : जलपाईगुड़ी में चोरी की 5 टोटो के साथ तीन चोरों को किया 3 गिरफ्तार  

जलपाईगुड़ी। दुर्गा पूजा से ठीक पहले जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी शहर और थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में टोटो चोरी की कई घटना घटी है। धुपगुड़ी शहर में चोरों का उत्पात भी बढ़ता जा रहा था। यहां तक ​​कि थाने. . .

जलपाईगुड़ी। दुर्गा पूजा से ठीक पहले जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी शहर और थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में टोटो चोरी की कई घटना घटी है। धुपगुड़ी शहर में चोरों का उत्पात भी बढ़ता जा रहा था। यहां तक ​​कि थाने के सामने एक दुकान में भी डकैती हुई। इधर एक के बाद एक टोटो की चोरी हो रही थी। पुलिस प्रशासन की भूमिका और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे।
इसके बाद से धुपगुड़ी थाने के पुलिस अधिकारी हरकत में आये व ताबड़तोड़ छापेमारी करने निकल पड़े। चोरी की घटनाओं की जांच करते हुए धुपगुड़ी थाने के एसआई मोहम्मद रसेल को चोर समूह की पहचान मिल गई। इसके बाद उनके नेतृत्व में चोरी कर बेचे गये 5 टोटो बरामद किये गये और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में अनारुल हुसैन, विश्वजीत दे सरकार, बप्पा हुसैन शामिल हैं।
आज गिरफ्तार लोगों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत भेज दिया गया। पुलिस ने दावा किया कि चोरी गए टोटो को धुपगुड़ी शहर से बरामद किया गया है।