धुपगुड़ी। कहते है ईश्वर की लीला बड़ी अपरम्पार है और एक वही है जो पृथ्वी पर किसी भी रूप में जीवात्मा के अवतार को उतार सकता है। जी हाँ आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने और दिखाने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी
दरअसल धुपगुड़ी में अजूबा बकरी के बच्चे का जन्म हुआ है, जिसको देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है। लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं।
मंगलवार की सुबह धूपगुड़ी प्रखंड के दक्षिण अल्टाग्राम के जिगर डांगा क्षेत्र में अदभुत बकरी के बच्चे का जन्म हुआ है, जिसका शरीर तो एक है, लेकिन दो सर और चार आँखें है , अजूबा बकरी के बच्चे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अजूबा बकरी के बच्चे का जन्म धूपगुड़ी प्रखंड के दक्षिण अल्टाग्राम के जिगर डांगा क्षेत्र में हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण अल्टाग्राम के जिगर डांगा क्षेत्र के निवासी साहिदुल रहमान के घर में इस अजीबोगरीब बकरी का जन्म हुआ। मंगलवार की सुबह एक बकरी ने दो बच्चो को जन्म दिया, जिसमें से पहला बच्चा अन्य बकरी के बच्चों की तरह ही पूरी तरह से सामान्य है, लेकिन दूसरे की एक अजीब संरचना देखने को मिली। बताते चले दूसरी नवजात बकरी के दो चेहरे और चार आंखें हैं। बकरियों के अजीबोगरीब नजारे की खबर सुनकर उस घर में काफी संख्या में लोग जमा हो गए। फिलहाल माँ बकरी समेत दो बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बकरियों के मालिक साहिदुल रहमान ने कहा, ‘यह भगवान का चमत्कार है।”
Comments are closed.