जलपाईगुड़ी। चरक मेले के दौरान चरखा टूटकर गिर गया। जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के बड़ोघरिया ग्राम पंचायत के मध्य बोरागरी क्षेत्र में यह घटना हुई। चरखा टूटने से तीन लोग घायल हो गये। पता चला है कि चैत्र संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार की रात जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में चरक पूजा और मेले का आयोजन किया गया। इसी तरह बरघरिया ग्राम पंचायत के मध्य बोरागरी क्षेत्र में चरक पूजा और मेला चल रहा था। दूर-दूर से काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।
पूजा के दौरान चरखा अचानक टूटकर आगंतुकों पर गिर गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। आखिरी खबर तक तीनों घायलों की हालत स्थिर है। सभी घायल चरक पूजा मेला देखने गए थे। सूचना मिलने पर धूपगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच की।