सिलीगुड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा सप्ताह मना रही है. इसी के तहत गुरुवार को नक्सलबाड़ी मंडल बीजेपी ने सफाई अभियान चलाया. इस दिन नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ खरपतवार की सफाई की गई व कीटनाशकों का उपयोग किया गया। कार्यक्रम में नक्सलबाड़ी मंडल अध्यक्ष मोंग्लू रॉय उपस्थित थे। उनके साथ मंडल प्रभारी बबीता छेत्री, साधन चक्रवर्ती, शैलेन रॉय, बार्टू रॉय और अन्य उपस्थित थे ।
मंडल अध्यक्ष मोंग्लू राय ने कहा कि स्वच्छता बनाये रखने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. साथ ही मंडल प्रभारी बबीता छेत्री ने कहा कि सभी को गंदगी छोड़े बिना रेलवे लाइन हाउस की साफ-सफाई बनाये रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे राहगीरों को परेशानी नहीं होगी.
Comments are closed.