बारामती। महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा अध्याय हमेशा के लिए बंद हो चुका है। बुधवार, 28 जनवरी को हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाले डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे उनके राजनीतिक गढ़ बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस समय पूरे राज्य में मातम का माहौल है और बारामती की सड़कें अपने जनप्रिय नेता की आखिरी झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी हैं।
अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले उनके काटेवाड़ी स्थित फार्म हाउस लाया गया। उनके परिवार और करीबी लोगों ने भावभीनी विदाई दी। वर्तमान में उनका पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान मैदान में रखा गया है, ताकि जनता अपने नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दे सके।
मैदान में मौजूद हजारों समर्थकों की आंखों में आंसू हैं और ‘अजित दादा अमर रहें’ के नारों से आसमान गूंज रहा है। शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और हसन मुश्रीफ जैसे दिग्गज नेता सुबह से ही वहां मौजूद हैं, जो इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
उमड़ेगा दिग्गजों का हुजूम
अजित पवार को अंतिम विदाई देने के लिए केंद्र और राज्य की पूरी लीडरशिप बारामती पहुंच रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी तरह राजकीय प्रोटोकॉल के तहत होगी, जिसमें पुलिस बल द्वारा सलामी दी जाएगी और तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी जाएगी।
कैसे हुआ ये भीषण हादसा?
गौरतलब है कि यह हादसा बुधवार को तब हुआ जब लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। इस विमान में सवार अजित पवार समेत कुल 5 लोगों-पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और सुरक्षा अधिकारी विदीप जाधव-की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संस्था AAIB विस्तृत जांच कर रही है, जबकि स्थानीय पुलिस ने ADR (आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट) दर्ज कर ली है। जांच इस बात पर टिकी है कि लैंडिंग के उन आखिरी पलों में क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी आई थी या मौसम ने धोखा दिया।