सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी से गजलडोबा जाने के क्रम में कैनाल के पास परमुंडा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी मिली है कि रविवार को दोस्तों के साथ युवक कैनाल में नहाने गया था। उसके बाद सोमवार को प्रशासन द्वारा तलाशी लेने पर युवक का शव बरामद हुआ। मृत युवक का नाम ऋत्विक रॉय है, उसका घर फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 1 नंबर डाबग्राम ग्राम पंचायत के अंबिकानगर में है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.