Home » पश्चिम बंगाल » नाबालिग की हत्या मामले में 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नाबालिग की हत्या मामले में 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी के रथखोला में नाबालिग की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बंद होटल के सुरक्षाकर्मी और एक चाय दुकानदार जगदीश व्यापारी हैं। मंगलवार रात शव बरामद होने के बाद बुधवार. . .

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी के रथखोला में नाबालिग की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बंद होटल के सुरक्षाकर्मी और एक चाय दुकानदार जगदीश व्यापारी हैं। मंगलवार रात शव बरामद होने के बाद बुधवार को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के बाद शव को रथखोला लाया गया था।
नाबालिग के शव को देखने के भारी भीड़ उमड़ी थी। जिसे देखते हुए मौके कर अतिरिक्त पुलिस बल उतारा गया था। साथ ही मौके पर पुलिस सुपर, ग्रामीण डीएसपी, नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा के सीआई उपस्थित थे। इधर नाबालिग के परिजनों से भाजपा विधायक आनन्दमय बर्मन से मिलकर इस दुखद और दिल दहलाने वाले घटना के विषय में वस्तृत जानकारी दी है। जिला अतिरिक्त पुलिस सुपर मनोरंजन घोष ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम जगदीश ब्यादपरी, अधीर घोष और देबेन मंडल है।