Home » पश्चिम बंगाल » निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग में मथुरापुर में लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग में मथुरापुर में लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

मालदा। जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर माणिकचक ब्लॉक भाजपा नेतृत्व ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। उल्लेखनीय है कि मालदा माणिकचक के मथुरापुर चौरंगी मोड़ क्षेत्र में बारिश होते ही घुटने तक पानी भर जाता है।. . .

मालदा। जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर माणिकचक ब्लॉक भाजपा नेतृत्व ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। उल्लेखनीय है कि मालदा माणिकचक के मथुरापुर चौरंगी मोड़ क्षेत्र में बारिश होते ही घुटने तक पानी भर जाता है। दूरे से देखने पर पूरा इलाका एक तालाब जैसा नजर आता है। इलाके में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से आम लोग बेहद परेशान हैं। मामले को लेकर सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ भाजपा नेतृत्व रोष ने व्यक्त किया है।
भाजपा नेतृत्व के साथ स्थानीय लोग भी जल निकासी व्यवस्था की मांग पर आन्दोलन कर रहे हैं। माणिकचक ब्लॉक भाजपा नेतृत्व ने मंगलवार दोपहर के आसपास जल निकासी की त्वरित व्यवस्था की मांग को लेकर सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दक्षिण मालदा भाजपा के सांगठनिक महासचिव गौर चंद्र मंडल, मालदा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुभाष यादव, माणिकचक ब्लॉक भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मंडल सहित अन्य मौजूद थे। सीवेज सिस्टम की मांग को लेकर काफी देर तक धरना चलता रहा। खबर मिलते ही माणिकचक थाने की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। काफी देर तक विरोध के चलते कई वाहन फंस गए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वाहनों की आवाजाही समान्य हुई।

 

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन