नीट यूजी के नतीजे घोषित, उत्तीर्ण हुए 9.93 लाख : छात्रा तनिष्का ने हासिल की आल इंडिया रैंक-1, देखें पूरी जानकारी
- कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार देर रात देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 का परिणाम जारी कर दिया। दिनभर के इंतजार के बाद ये परिणाम देर रात जारी किया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की छात्रा तनिष्का ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है।
छात्रा तनिष्का ने हासिल की आल इंडिया रैंक-1
तनिष्का मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली है और दो साल कोटा में रहकर कोचिंग की तनिष्का ने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरी रैंक वत्स आशीष बत्रा दिल्ली, तीसरी रैंक ऋषिकेश नागभूषण गंगुले कर्नाटक, चौथी रैंक रुचा पावाशे कर्नाटक, पांचवीं रैंक एराबेली सिद्धार्थ राव तेलंगाना, छठां रिषी विनय बालसे महाराष्ट्र, सातवां पर पंजाब अर्पित नारांग, आठवें कर्नाटका कृष्णा, नवें गुजरात जील विपुल व्यास, दसवें पर जम्मू कश्मीर परवेजलोन रहे है।
17 जुलाई को हुई परीक्षा में 17,64,571 छात्र शामिल हुए थे और कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं। देश में एम्स सहित 612 मेडिकल कॉलेजों की 92 हजार एमबीबीएस सीटों पर इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा बीडीएस और अन्य विधियों की सीटों में भी प्रवेश दिया जाएगा। इससे पहले 2020 में एलन के ही शोएब आफताब ने ऑल इंडिया टॉप किया था और पहली बार पूरे में से पूरे 720 अंक प्राप्त किए थे।
क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स में बड़ी गिरावट
परिणाम के अनुसार जनरल कैटेगरी के क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स में बडी गिरावट आई है। एनटीए के इतिहास में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए वर्ष-2022 में क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स अब तक के न्यूनतम स्तर पर हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में जनरल कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स जहां 138 थे, जबकि वर्ष-2022 में यह घटकर मात्र 117 रह गए हैं। इसी प्रकार ओबीसी, एससी एवं एसटी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स 108 से गिरकर 93 रह गए।
नहीं मिलती सीट
देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी प्रवेश-परीक्षा के पूर्णांक-720 होते हैं। ऐसी स्थिति में इतने मामूली-अंकों पर भी विद्यार्थी को नीट-एलिजिबिल अर्थात सेंट्रल एवं स्टेट-काउंसलिंग के आधार पर एमबीबीएस-बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र घोषित किया जाना औचित्य-पूर्ण प्रतीत होता।
जनरल-कैटेगरी के लिए पिछले 3-वर्षों का औसत लिया जाए तो वह मात्र लगभग 140-अंक है। प्रतिशत के तौर पर मात्र 19.3%-अंक प्राप्त कर लेने पर जनरल-कैटेगरी का विद्यार्थी एमबीबीएस-बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र हो जाता है। हालांकि इतने अंकों पर उसे किसी भी मेडिकल-संस्थान में गवर्नमेंट-एमबीबीएस सीट प्राप्त नहीं होती, किंतु वह प्राइवेट मेडिकल-संस्थानों की एमबीबीएस-सीट पर तो 5-1/2-वर्ष के लिए लगभग 1करोड़ रुपए की फीस देकर प्रवेश प्राप्त कर ही लेता है।
9,93,069 छात्रों ने पास की परीक्षा
18.72 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से कुल 9,93,069 छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। हरियाणा की तनिष्का समेत कुल 4 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा टॉप की है। वहीं टॉपर्स लिस्ट में दिल्ली के आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर हैं।
18 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया था पंजीकरण
मेडिकल प्रवेश परीक्षा The National Eligibility Entrance Test (NEET) यूजी 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। The National Eligibility Entrance Test (NEET) परीक्षा 17 जुलाई को देशभर में आयोजित की गई थी। लगभग 18.72 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था।
सभी कोड के लिए NEET की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी
NTA ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए NEET की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी की थी। कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक का समय दिया गया था। उम्मीदवार इस लिंक रिजल्ट के जरिये नीट यूजी परीक्षा 2022 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Comments are closed.