Home » पश्चिम बंगाल » नृत्य और संगीत के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में विविध कार्यक्रम आयोजति

नृत्य और संगीत के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में विविध कार्यक्रम आयोजति

जलपाईगुड़ी। आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में आज विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया गया। जलपाईगुड़ी में नृत्य और संगीत के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी सदर आदिवासी समाज ने. . .

जलपाईगुड़ी। आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में आज विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया गया। जलपाईगुड़ी में नृत्य और संगीत के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी सदर आदिवासी समाज ने इस दिन को विशेष धूमधाम से मनाया। इस दिन भव्य शोभयात्रा नकली गई। जलपाईगुड़ी जिले के रायकत पारा शनि मंदिर से लेकर राजबाड़ी पारा होते हुए इंदिरा कॉलोनी मोड़ तक संगीत और ढ़ोल की धुन पर जुलूस के साथ इस दिन को मनाया गया।
अलीपुरद्वार में भी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इस दिन को धूमधाम से मनाया गया। अखिल भारतीय आदिवासी सदन महासभा की ओर से कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा क्षेत्र में इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के डीएफडी परबीन कसबन एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। मेहमानों के स्वागत के लिए दिन क्षेत्र में जुलूस निकाला गया और इसके बाद क्षेत्र में पौधरोपण किया गया।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ