Home » दुनिया » नोबेल शांति सम्मान न मिलने पर ट्रंप बौखलाए, चीन पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ

नोबेल शांति सम्मान न मिलने पर ट्रंप बौखलाए, चीन पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ

नई दिल्ली। नोबेल न मिलने से ट्रंप बौखला गए हैं…और उन्होनें ऐसा कदम उठाया है जिसने दुनिया के दो शक्तिशाली देशों के बीच फिर से तल्खियां बढ़ा दी है। ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने का गुस्सा चीन पर. . .

नई दिल्ली। नोबेल न मिलने से ट्रंप बौखला गए हैं…और उन्होनें ऐसा कदम उठाया है जिसने दुनिया के दो शक्तिशाली देशों के बीच फिर से तल्खियां बढ़ा दी है। ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने का गुस्सा चीन पर उतारा है. जी हां, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. इतना ही नहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत और मुलाकात की संभावनाओं को भी डोनाल्ड ट्रंप ने खारिज कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया कि चीनी प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ 1 नवंबर 2025 से लागू होगा।
आक्रामक रुख अपनाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अमेरिका भी उसी तरह जवाब देगा।

चीन ने भी दी चेतावनी

ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा-1 नवंबर-2025 से, या उससे भी पहले, जो चीन द्वारा की गई किसी भी आगे की
भारत ही नहीं, अन्य देशों पर भी ट्रंप का टैरिफ अटैक जारी है। इससे एक बार फिर दुनिया में अस्थिरता का माहौल नजर आ रहा है। अमेरिका का कदम दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव बढ़ाने का काम कर रहा है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ नए व्यापार उपायों का ऐलान किया है। उन्होंने एक नवंबर से सभी चीनी आयातों पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने और अमेरिका में निर्मित सॉफ्टवेयर पर सख्त निर्यात नियंत्रण लगाने की बात कही है। सोशल मीडिया पोस्टम में ट्रंप ने बीजिंग पर व्यापार के मामले में बेहद आक्रामक रुख अपनाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अमेरिका भी उसी तरह जवाब देगा।

100 फीसदी टैरिफ लगेगा

ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा-1 नवंबर-2025 से, या उससे भी पहले, जो चीन द्वारा की गई किसी भी आगे की कार्रवाई या बदलाव पर निर्भर करेगा। अमेरिका चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएगा, जो वर्तमान में चीन द्वारा चुकाए जा रहे किसी भी टैरिफ के अलावा होगा।

हर उत्पाद पर निर्यात प्रतिबंध

ट्रंप के मुताबिक, यह फैसला उन रिपोर्टों के बाद लिया गया है, जिनमें कहा गया था कि चीन अपने करीब हर प्रोडक्ट पर व्यापक निर्यात प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है, जिसे उन्होंने अन्य देशों के साथ व्यवहार में एक नैतिक अपमान बताया।

आक्रामक रुख अपनाया

ट्रंप ने लिखा-अभी-अभी पता चला है कि चीन ने व्यापार के मामले में असाधारण रूप से आक्रामक रुख अपनाया है। इसका असर बिना किसी अपवाद के सभी देशों पर पड़ेगा। यह योजना उन्होंने वर्षों पहले ही बना ली थी। सिर्फ़, अमेरिका की बात कर रहा हूं, उन देशों की नहीं जिन्हें इसी तरह का खतरा था, हम 1 नवंबर से सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण लगा देंगे