Home » बिहार » पटना में दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मृतकों में 3 नाबालिग बच्चे शामिल

पटना में दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मृतकों में 3 नाबालिग बच्चे शामिल

पटना। बिहार के पटना जिले के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. अकिलपुर थाना क्षेत्र के दायरे में आने वाले मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में रविवार देर रात एक मकान की छत ढह गई.. . .

पटना। बिहार के पटना जिले के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. अकिलपुर थाना क्षेत्र के दायरे में आने वाले मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में रविवार देर रात एक मकान की छत ढह गई. मलबे के नीचे दबने से सो रहे परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इंदिरा आवास योजना के तहत बना मकान ढहा, जिसके गिरने की आवाज सुनते ही लोग दौड़े आए और बचाव अभियान चलाते हुए परिवार के सदस्यों को मलबे के नीचे से निकाला, लेकिन वे दम तोड़ चुके थे.

मृतकों में 3 नाबालिग बच्चे शामिल

मृतकों की पहचान 32 वर्षीय बबलू खान, बबलू की पत्नी 30 वर्षीय रौशन खातून, बबलू-रोशन के 10 साल के बेटे मोहम्मद चांद, 12 साल की बेटी रुकसार, और 2 साल की सबसे छोटी बेटी चांदनी शामिल हैं. हादसा रविवार रात करीब 10 बजे का है. परिवार रोजाना की तरह डिनर करने के बाद सो गया था, लेकिन एक हादसे ने उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. लोगों ने कहा कि मकान के ढहते ही जोरदार आवाज आई और फिर चीख पुकार मच गई. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए और पुलिस को हादसे की सूचना दी.

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

हादसे की सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया, लेकिन जब तक घायलों का मलबे के नीचे से निकाला गया, तब तक वे दम तोड़ चुके थे. फिर भी उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि इंदिरा गांधी योजना के तहत बना मकान काफी पुराना था. बारिश के कारण छत जर्जर हो गई थी और दीवारों की नीवें भी कमजोर पड़ गई थीं. परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, इसलिए मकान की मरम्मत नहीं करा पाया. थानाध्यक्ष विनोद ने बताया कि पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा बारिश के कारण मकान छत के कमजोर पड़ने के कारण हुआ.

Web Stories
 
स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है इमली नींद न आने से हो सकती हैं ये बीमारियां कब्ज से राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय खाली पेट अजवाइन खाने से क्या होता है? दूध में चिया सीड्स भिगोकर खाने से होंगे ये फायदे