पटना। पटना की सड़क पर एक बार फिर अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा हो रहा है. आज सोमवार को बिहार में दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हाथों में झंडा लेकर सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई. दरअसल, सीएम आवास का घेराव करने के लिए सभी कैंडिडेट्स निकले.
प्रदर्शन में शिक्षक नेता भी शामिल
हालांकि, अभ्यर्थियों को रोकने के लिए डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों के साथ-साथ कई शिक्षक और शिक्षक नेता भी शामिल हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार पुलिस दारोगा भर्ती की जल्द से जल्द वैकेंसी निकाले.
वैकेंसी निकालने की मांग
अभ्यर्थियों की माने तो, दारोगा भर्ती को लेकर काफी समय से वैकेंसी निकाले जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, अब तक कोई ठोस एक्शन नहीं लेने के कारण अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटा और वे आज सड़क पर प्रदर्शन करने उतर गए हैं. अभ्यर्थियों के मुताबिक, आने वाले 10 दिनों में आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसके बाद नई भर्ती की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. ऐसी स्थिति में जल्द ही दरोगा भर्ती की वैकेंसी जारी करनी चाहिए. हालांकि इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. बावजूद इसके अभ्यर्थियों का जोश कम नहीं हो रहा है और अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.
अभ्यर्थियों ने की ये भी मांग
इसके अलावा अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि आने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित होनी चाहिए. परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर उपलब्ध नहीं कराया जाता है और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी भी नहीं दी जाती है. इतना ही नहीं, आंसर की भी जारी नहीं की जाती है. यह लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है.
छात्र नेता दिलीप क्या बोले?
इस मामले को लेकर छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि ये अभ्यर्थियों का हक है. उन्हें यह पता चलना चाहिए कि किस प्रश्न का कौन-सा उत्तर आयोग ने सही माना है और कितने मार्क्स मिले हैं. लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सिपाही भर्ती का पूरा प्रोसेस पारदर्शी, निष्पक्ष और ईमानदार तरीके से पूरी की जाए.