मालदा । पति की प्रताड़ना और बेवफाई से आहत होकर एक पत्नी ने फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत दौलतपुर ग्राम पंचायत के बेजपुरा गांव में हुई इस घटना के बाद से मातम छाया हुआ है।
आरोप है कि पत्नी अपने पति के अवैध सम्बन्ध का विरोध करती थी, इस वजह से ससुराल पक्ष सहित पति भी पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। अंतत: इस प्रताड़ना को सहन न कर पाने के कारण गृहिणी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक गृहिणी के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने आरोपी पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आत्महत्या करने वाली गृहिणी का नाम फुलमनी खातून (30) है। बेजपुरा गांव के निवासी नूरुद्दीन की शादी आठ साल पहले हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गांव मालीपाकोर निवासी फूलमनी से हुई थी। नूरुद्दीन की पहले भी दो शादियां हो चुकी थीं। फुलमनी के परिवार ने बताया कि पिछली दो पत्नियों से तलाक के बाद ही उसने फुलमनी से शादी की थी। फुलमनी और नूरुद्दीन का एक बेटा और एक बेटी है। मृतक के परिवार का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से नूरुद्दीन के उसकी पहली बीबी बेलो बीबी के साथ अवैध संबंध थे। इस वजह से पति-पत्नी के बीच अनबन रहती थी।
आरोप है कि जब फुलमनी विरोध करने पर ससुराल वालो ने पति नूरुद्दीन के साथ मिलकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। सोमवार की रात फूलमनी खातून अपने ससुराल में गले में साड़ी टंगी फंदे से लटकी नजर आई। इस घटना में हरिश्चंद्रपुर थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फुलमनी की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि वह शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं सह सकती थी। हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने बताया कि शिकायत के मद्देनजर दो गांव फुलमनी खातून के पति नूरुद्दीन इस्लाम और उसकी बहन नासो बीबी को गिरफ्तार कर लिया, बाकी आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।