उत्तर दिनाजपुर। इस्लामपुर में देर रात घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक का नाम अभिजीत तरफदार (36) है. घटना में मृतक की मां घायल हो गयी. घटना इस्लामपुर शहर के ब्लॉक पारा इलाके में हुई.
इस घटना में मृत युवक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हालांकि, इस घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृत युवक की मां प्रतिमा तरफदार का आरोप है कि मृतक की पत्नी कुछ बदमाशों को लेकर आय़ी व घटना को अंजाम दिया है. इस्लामपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.