Home » पश्चिम बंगाल » पर्चा भरने जा रहे माकपा उम्मीदवारों से छीने दस्तावेज, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप, महकमा शासक कार्यालय के समक्ष दिया धरना

पर्चा भरने जा रहे माकपा उम्मीदवारों से छीने दस्तावेज, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप, महकमा शासक कार्यालय के समक्ष दिया धरना

कूचबिहार : माकपा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा करने से रोककर उनसे तमाम दस्तावेज छीनने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा। तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने सड़क पर माकपा के 7 उम्मीदवारों को रोक लिया और उनसे आधार कार्ड, मतदाता. . .

कूचबिहार : माकपा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा करने से रोककर उनसे तमाम दस्तावेज छीनने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा। तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने सड़क पर माकपा के 7 उम्मीदवारों को रोक लिया और उनसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र सहित कई दस्तावेज छीन लिए।
मंगलवार को दिनहाटा 2 ब्लॉक के नजीरहाट ग्राम पंचायत क्षेत्र के माकपा प्रत्याशी बीडीओ कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा करने जा रहे थे। तभी तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने उनसे सारे दस्तावेज छीन लिया। इस घटना के विरोध में भाकपा प्रत्याशियों ने आज दिनहाटा महकमा शासक कार्यालय के समक्ष धरना दिया। माकपा का आरोप है कि जिले भर में आतंक का माहौल है साथ ही माकपा के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र जमा करने से रोका जा रहा है।

Web Stories
 
घर पर ऐसे बनाएं बाजार जैसा गाजर का हलवा, जानें रेसिपी मच्छरों के काटने पर हो रही है जलन? अपनाएं ये उपाय ऑनलाइन फाउंडेशन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान इन लोगों को टमाटर का नहीं करना चाहिए सेवन नई दुल्हन अंकिता जैसी पहनें साड़ियां, लगेंगी ब्यूटीफुल